जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (आई.पी.एस )के सहयोग एवं एडिशनल एस.पी. सूर्यकांत शर्मा (ग्रामीण) सर के व्दारा रक्त दान शिविर मे सभी रक्त दाताओं ने उत्साह के साथ रक्त दान किया
जबलपुर : रोटरी क्वींस की अध्यक्ष प्रियंका श्रीवस्तावा ने बताया कि हमारे समाज मे रक्त दान सम्बंधित बहुत सी भ्रांतियां लोगो के मन मे हैं जबकी रक्त दान से बड़ा कोई और दान नहीं है तथा हर वो व्यक्ति जो 18 वर्ष से ज्यादा आयु का है और पूर्णताहा स्वस्थ है उसे रक्त दान अवश्य करना चाहिए जिस से किसी ज़रुरत मन्द की सहायता हो सके साथ की खुद का स्वास्थ भी बेहतर हो सके रक्त दान शिविर के आयोजन का मकसद आम जान मे जागरुकता लाने के साथ ही थालेशीमिया से पीडित बच्चों को रक्त आसानी से उपलब्ध करवना था ज़िसमे पुलिस कार्मियों के द्वारा रक्त दान कीए जाने से सभी को इंस्पयार करना भी था
रक्त दान शिविर मे 45 यूनिट रक्त विक्तोरिया होस्पिटल से डॉ अमिता जैन मैडम की टीम के सहयोग से एकात्रित किया गया रक्त दान शिविर मे एडिशनल एस पी सूर्यकांत शर्मा का भरपुर मार्ग दर्शन ,सहयोग एवं उपस्थिती रही जिस से सभी रक्त दाताओं मे उत्साह का संचार होता रह जबलपुर के सम्मानीय रक्त दाता सरब जीत सिंह नारांग जी ,विकास शुकला जी ,राहुल तिवारी जी ,अजय घोष जी ,रूपाली जी ,दिनेश झारिया जी ,अमित पटेल जी ,डॉक्टर संजय जी आदि रक्त दान माहादान से जुडे नियामित रक्त दाताओं का सम्मान किया गया रोटरी क्वींस के श्री बालदीप मैनी जी की अध्यक्षता मे आयोजित रक्त दान शिविर मे शहर के विभिन्न क्लब के सदस्यों की उपस्थिती रही .. आज के रक्त दान शिविर मे रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर क्वींस के सभी सदस्य राजेश श्रीवस्तवा ,हानिन्द्र मैनी जी ,डॉक्टर विनय तिवारी जी ,पावनी ,लक्ष्मी छत्री जी ,मनोज मिश्रा जी ,मारलेनं ,कल्पना ,राशी ,सुनिता ,भावना एवं कदम संस्थापक, योगेश गानोरे जी का भरपूर सहयोग और उपस्थिती रही क्वींस की तरफ से कोषाध्यक्ष लक्ष्मी ने सभी रक्त देने वालों का धन्यवाद व्यक्त किया
No comments:
Post a Comment