पशुपालन एवं डेयरी राज्‍य मंत्री श्री लखन पटेल का आगमन कल - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Saturday, November 23, 2024

पशुपालन एवं डेयरी राज्‍य मंत्री श्री लखन पटेल का आगमन कल

 

(दोहपर 2 बजे नानाजी देशमुख पशु चिकित्‍सा विज्ञान विश्‍वविद्यालय का निरीक्षण कर बैठक लेंगे)


जबलपुर :  प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल का रविवार 24 नवम्‍बर की रात 8 बजे नागपुर से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा। श्री पटेल यहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार 25 नवम्‍बर की सुबह 8 बजे दमोह जिले के नोहटा के लिए प्रस्‍थान करेंगे। राज्‍य मंत्री (स्‍वंतत्र प्रभार) श्री पटेल रविवार को ही दोपहर 1 बजे नोहटा से वापस जबलपुर आयेंगे तथा यहां दोहपर 2 बजे नानाजी देशमुख पशु चिकित्‍सा विज्ञान विश्‍वविद्यालय का निरीक्षण कर बैठक लेंगे। श्री पटेल दोपहर 3 बजे पशु चिकित्‍सा विज्ञान विश्‍वविद्यालय के सभाकक्ष में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे तथा शाम 6 बजे मध्‍यप्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्‍यक्ष श्री विनोद गोटिया के सु‍पुत्र के होटल शॉन एलिजे में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात 8.30 बजे कार द्वारा भोपाल प्रस्‍थान करेंगे।

No comments:

Post a Comment