भाजपा पार्षद पर एफ आई आर दर्ज कराने एस पी आफिस पहुंचें कांग्रेस नेता वीडियों वायरल होने के बाद गर्माया माहौल - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Tuesday, November 26, 2024

भाजपा पार्षद पर एफ आई आर दर्ज कराने एस पी आफिस पहुंचें कांग्रेस नेता वीडियों वायरल होने के बाद गर्माया माहौल


पीडित झारिया परिवार को न्याय दिलाने कांग्रेस ने घेरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय


जबलपुर:  नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने जारी विज्ञप्ति मे बताया कि त्रिपुरी वार्ड के भाजपा पार्षद सुनील पुरी गोस्वामी के संरक्षण में भारतीय जनता पाटी के बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी एवं उसके साथियों के द्वारा झारिया परिवार के सभी सदस्यों से मारपीट की गई। ओैर मारपीट करने की वजह यह है कि भाजपा पार्षद गरीब झारिया परिवार की मुठ्ठी भर जमीन हडपना चाहता है और इसी बात को लेकर भाजपा पार्षद कई दिनों से झारिया परिवार को प्रताडित कर रहा था। अपने दूषित मनसूबों को कामयाब न होते देख उसने अपने गुर्गो के माध्यम से यह कृत्य करवाया। झारिया परिवार के साथ हुई मारपीट में महिलायें एंव बच्चों को भी नहीं बख्शा गया। अमित द्विवेदी के परिवार के सदस्यों के साथ बुलाये गये गुण्डों ने झारिया परिवार की महिलाओं एंव 7 साल की बेटी एवं 8 साल के बेटे को भी लातों घूसों से मारा।


घटना के बाद पीडित परिवार मोहल्ले से भागकर दिनभर न्याय की गुहार लगाता रहा, रात होते तक पुलिस प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। पीडित झारिया परिवार इतनी दहशत में था कि वह रात को अपने घर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाये। पिछली देर रात झारिया परिवार ने कांग्रेस से मदद की मांग की। कांग्रेस पार्टी के साथियों ने उक्त परिवार को सुरक्षित स्थान पर शरण दी और ऐलान किया कि इस घटना के विरोध में एस.पी. कार्यालय का घेराव किया जायेगा। तत्पश्चात कांग्रेस पार्टी के दबाव के चलते देर रात पुलिस प्रशासन ने धारा 420/2024 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बी.एन.एस. एवं 3(1)द, 3(1)घ, 3(2) (व्ही.ए.) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करा।

आज के इस घेराव में मुख्य रूप सेविनय सक्सेना, रवि सैलानी, तेज कुमार भगत, तरुण रोहितास, अभिषेक चंदेल, प्रमोद पटेल, डिक्की जॉन, चमन पासी, अभिषेक पाठक, प्रवेंद्र चौहान, रितेश गुप्ता, पी पी पटेल, महेश कोरी, रीतेश नोत्नानी, गोविंद अहिरवार, राजेश पटेल, सुरेंद्र यादव, टीकाराम कोस्टा, पूजा सिंह, रिजवान अली, अभिलेश शर्मा, कैलाश ठाकुर, श्याम सोलंकी, भरत पटेल, रिंकू शर्मा, विक्रम सिंह, महेश मिश्रा, उमेश पटेल, अलीम मंसूरी, राकेश रैकवार, श्याम कोरी, आनंद यादव, राकेश चक्रवाती, विष्णु विनोदिया, अक्षय विनोदिया, आदि कांग्रेस साथी उपस्थित रहे !

No comments:

Post a Comment