असम में दिल दहला देने वाली वारदात, धारदार हथियार से चार लोगों की हत्या - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Friday, November 22, 2024

असम में दिल दहला देने वाली वारदात, धारदार हथियार से चार लोगों की हत्या


नागांव।
असम के नागांव जिले में एक भयावह घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार नागांव में शुक्रवार रात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की हत्या कर दी। यह घटना रूपही विधानसभा क्षेत्र के लाओखोवा के पास गोराजन इलाके में हुई। अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने पीड़ितों को मारने के लिए धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया।

घटना के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने पुष्टि की कि मृतकों में से तीन एक ही परिवार के थे। नागांव जिले के पुलिस अधीक्षक स्वप्ननील डेका ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी। पुलिस टीम पहले ही मौके पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment