CG News: सिटी बस से उठी चिंगारी तो यात्रियों की धडक़नें हो गई तेज - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Thursday, November 21, 2024

CG News: सिटी बस से उठी चिंगारी तो यात्रियों की धडक़नें हो गई तेज


बिलासपुर ।
छत्तीसगढ़ के तखतपुर से बिलासपुर की ओर जा रही सिटी बस में अचानक आग लगने की घटना हुई। यह हादसा सकरी के पास करीब 12 बजे हुआ। बस के बोनट से धुआं निकलते देख ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत बस को रोक दिया और सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बस में आग लगने की सूचना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सत्यम ताम्रकार नामक स्थानीय व्यापारी ने बताया कि आग बस के बोनट में लगी थी। आसपास के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत अपनी दुकानों में रखे पानी का उपयोग कर आग बुझाने की कोशिश की। उनकी तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि, बस को कुछ नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। प्रशासन ने घटना पर संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित बस जांच और रखरखाव की आवश्यकता है।

No comments:

Post a Comment