Jabalpur News: बिल मांगने पर होटल संचालक पर जानलेवा हमला - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Thursday, November 28, 2024

Jabalpur News: बिल मांगने पर होटल संचालक पर जानलेवा हमला


जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक खौफनाक घटना घटी, जब बिल मांगने पर बदमाशों ने होटल संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से होटल में भगदड़ मच गई, और आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चारखम्भा निवासी होटल संचालक मो. आशिफ अली ने पुलिस को बताया कि वह "मुन्ना होटल" के नाम से होटल चलाते हैं। मंगलवार रात चूहा उर्फ मोनू और नसीम अंसारी नाम के दो युवक होटल में खाना खाने पहुंचे। खाना खत्म होने के बाद जब होटल कर्मचारी ने बिल मांगा, तो दोनों ने विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने होटल में रखा चाकू उठाकर संचालक आशिफ पर हमला कर दिया।

घटना के बाद घायल संचालक ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment