जनहित के मुद्दों और जनता की आवाज बुलंद करने 16 दिसंबर को कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Saturday, December 14, 2024

जनहित के मुद्दों और जनता की आवाज बुलंद करने 16 दिसंबर को कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव

सड़क से सदन तक संपर्घ का शंखनाद सत्ता को नींद से जगाने विपक्ष का आगाज


जबलपुर संवाददाता: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देश पर प्रदेश की 4 जी यानि चार बार की फर्जी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने और सरकार को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव आगामी 16 दिसंबर 2024 को राजधानी भोपाल में व्यापक स्तर पर रखा गया है। जिसमें प्रदेश भर से वरिष्ठ नेताओं सहित करीब 50 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।


कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव कार्यक्रम का आगाज 16 दिसम्बर को इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि उस दिन से मप्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने जा रहा है और भाजपा सरकार अपनी मनमानी कर जनता के हक और अधिकारों पर डांका डाल रही है। प्रदेश में न महिलाएं सुरक्षित, हैं, न बच्चियों, न किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान दिया जा रहा है, न युवाओं के भविष्य पर। दलितों और आदिवासियों के साथ हो रहे दमनकारी अत्याचार और लोकतंत्र की हत्या कर संविधान को तार-तार करने की भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक संषर्घ का शंखनाद कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है जो विपक्ष के माध्यम से सरकार को नींद से जगाने का आगाज है।

जनहित के मुद्दों और जनता की आवाज बुलंद करने 16 दिसंबर को कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव


प्रदेश की भाजपा सरकार में गरीब और मध्यमवर्गीय तबका हर स्तर पर समस्याओं से जूझ रहा है। चाहे बच्चों की शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या उनके भविष्य की बात हो प्रदेश की भाजपा सरकार उनके भविष्य को वर्बाद करने पर आमादा है। वहीं महिलाओं को 3000 से बढ़ाकर मुख्यमंत्री द्वारा 5000 रूपये देने की बात हो, उनके सम्मान और सुरक्षा की बात हो, किसानों को धान के 3100 रूपयें और गेहूं के 2700 रूपये समर्थन मूल्य की बात हो, 450 रूपये का गैस सिलेण्डर दने की बात हो, युवाओं की शिक्षा, नौकरी और रोजगार की बात हो, प्रदेश में व्यापक स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार की बात हो, कर्मचारियों के साथ हो रहे छल-कपट की बात हो, प्रदेश में व्याप्त बेहताशा महंगाई की बात हो या लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की बात हो। जनहित के मुद्दों को लेकर जनता की आवाज को बुलंद करने कांग्रेस पार्टी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के आव्हान पर प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव करने जा रही है। घेराव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल होकर सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी और भाजपा को नींद से जगाने का काम करेगी, ताकि सरकार जनता से किये वादों को पूरा करने के लिए बाध्य हो सके।

No comments:

Post a Comment