जुए के फड़ पर छापा, 19 जुआडी गिरफ्तार, नगद 98 हजार 200 रूपये एवं 20 मोबाईल जप्त - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Wednesday, December 4, 2024

जुए के फड़ पर छापा, 19 जुआडी गिरफ्तार, नगद 98 हजार 200 रूपये एवं 20 मोबाईल जप्त

  


जबलपुर : पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा एसडीओपी बरगी श्री सुनील नेमा के मार्ग दर्शन में बरगी की टीम द्वारा 19 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 98 हजार 200 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मंगेली मे महर्षि स्कूल के पीछे जंगल में नर्मदा नदी के किनार कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपयों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ मन्ना खेलकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियेां को अवगत कराते हुये तत्काल दबिश दी गयी जहॉ कुछ लोग दरी पर बैठकर जुआ खेलते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे घेराबंदी कर जुआडियों को पकडा जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम मोती सिंह राजपूत निवासी बिग बाजार के पास ग्वारीघाट, रोहणी उर्फ पुन्नू तिवारी निवासी रेत नाका ग्वारीघाट, दीपक सिहं ठाकुर निवासी अवधपुरी कालोनी ग्वारीघाट, विनोद कोष्टा निवासी दुर्गा मंदिर के पास अमखेरा गोहलपुर, अंकुर उर्फ गोलू पटेल निवासी रेत नाका पुरानी बस्ती ग्वारीघाट, मनीष पटेल निवासी अवधपुरी कालोनी ग्वारीघाट, मिथुन उर्फ विक्की तिवारी निवासी त्रिमूर्ति नगर गोहलपुर, अमित पटेल निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट, अंकित कोष्टा निवासी बधैया मोहल्ला गोहलपुर, आकाश पंजवानी निवासी कृपाल चौक शनि मंदिर गोरखपुर, नीरज पटेल निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट, मनोज सोंधिया निवासी सरकारी कुआ घमापुर, दिनेश सिंह ठाकुर निवासी अवधपुरी ग्वारीघाट, संचित शर्मा निवासी शारदा चौक श्यामल हिल्स कालोनी गढा, चंदर हिरवानी निवासी दशमेश द्वार गुरूद्वारा के सामने गोरखपुर, मयंक कोष्टा निवासी बधैया मोहल्ला गोहलपुर, भरत मनानी निवासी मुस्कान हाईट नेपियर टाउन ओमती, विजय सिंह ठाकुर निवासी नर्मदा नगर ग्वारीघाट, प्रकाश उर्फ विकास सिंह ठाकुर निवासी ललपुर रोड रेतनाका ग्वारीघाट, बताये जुआडियों एंव फड़ से ताश की 2 गड्डी, नगद 98 हजार 200 रूपये तथा 20 मोबाईल, दरी जप्त करते हुये जुआडियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


उल्लेखनीय भूमिका:- जुआडियों को पकड़ने में उप निरीक्षक मुनेश कोल, प्रधान आरक्षक विजय पटेल, प्रभुदयाल डेहरिया, आरक्षक सुखदेव अहाके, अरविंद, कृपा राम, रवि शर्मा, अजय शर्मा, अभिषेक कौरव, विशाल श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment