आवेदक- विष्णु सिंह लोधी पुराना कंचनपुर, आधारताल जिला जबलपुर
आरोपी :- हिमांशु अग्रवाल, उप महाप्रबंधक, (सोलर सेल),, शक्ति भवन, रामपुर, जबलपुर
सहआरोपी :- हिमांशु यादव, प्राइवेट ठेकेदार(विद्युत), रामपुर छापर, जबलपुर
आवेदक के अनुसार वह रोशनी सोलर कंसलटेंसी नागपुर की कंपनी में जबलपुर क्षेत्र में जनरल मैनेजर के पद पर है कंपनी के रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने के लिए नोडल अधिकारी सोलर सेल हिमांशु अग्रवाल मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शक्ति भवन रामपुर द्वारा ₹ 40000/- रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त जबलपुर को की गई, शिकायत के सत्यापन हेतु मांग वार्ता रिकार्डिंग कराई गई जिसमें हिमांशु अग्रवाल, उप महाप्रबंधक,(सोलर सेल), म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लि. शक्ति भवन रामपुर एवम् सह आरोपी _ हिमांशु यादव, प्राइवेट ठेकेदार(विद्युत), रामपुर छापर, जबलपुर को आज दिनांक 20 दिसम्बर को आरोपीगणों को शक्ति भवन रामपुर स्थित कार्यालय के समीप ₹ 30,000/- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए है, आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7,12, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
ट्रेप दल उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल था।
सहआरोपी :- हिमांशु यादव, प्राइवेट ठेकेदार(विद्युत), रामपुर छापर, जबलपुर
जबलपुर संवाददाता: पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने इस बात के सख्त निर्देश दिए थे कि भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी अधिकारी को छोड़ ना जाए चाहे वह किसी भी पद पर हो। इसी क्रम में जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू के निर्देशन में विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। लोकायुक्त ने आज शाम उप महाप्रबंधक सोलर सेल एमपीईबी शक्ति भवन रामपुर में छापा मारा कर हिमांशु अग्रवाल उपमा प्रबंधक को और उनके शहर आरोपी हिमांशु यादव प्राइवेट ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के संबंध में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने जय लोक को जानकारी देते हुए बताया ने आवेदक विष्णु सिंह लोधी पिता स्व.होरीलाल लोधी, 43 वर्ष, पता_पुराना कंचनपुर, आधारताल जिला जबलपुर ने शिकायत की थी वह रोशनी सोलर कंसलटेंसी नागपुर की कंपनी में जबलपुर क्षेत्र में जनरल मैनेजर के पद पर है कंपनी के रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने के लिए नोडल अधिकारी सोलर सेल हिमांशु अग्रवाल मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शक्ति भवन रामपुर द्वारा 40000/- रिश्वत की मांग की जा रही थी
ट्रेप दल उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल था।
No comments:
Post a Comment