नगर निगम के द्वारा शहर के चारों तरफ की गई कार्रवाई, यातायात में बाधक 4 गाड़ियॉं और 12 ठेले टपरे किये जप्त - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Saturday, December 7, 2024

नगर निगम के द्वारा शहर के चारों तरफ की गई कार्रवाई, यातायात में बाधक 4 गाड़ियॉं और 12 ठेले टपरे किये जप्त


निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर यातायात को सुदृढ बनाने अतिक्रमण हटाने लगातार कार्रवाई की जा रही है।


जबलपुर: निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में जहॉं-जहॉं भी अतिक्रमण हुए हैं और यातायात बाधित हो रहा है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों एवं सभी दल प्रभारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इस संबंध में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि आज सिविक सेंटर से लेकर ओमती चौक, घंटाघर, विक्टोरिया हॉस्पिटल के आस-पास और गंजीपुरा, लार्डगंज थाना, खोवा मंडी, फूल मंडी, बड़ा फुआरा के आस-पास, होम साइंस कॉलेज रोड क्षेत्र के आस-पास, कार्रवाई करते हुए 4 गाड़ियॉं, 12 ठेले-टपरे जप्त किये गए। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा यातायात में बाधा उत्पन्न की जाती है तो दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के समय लार्डगंज थाना प्रभारी के साथ अतिक्रमण दल प्रभारी विनय चौबे, पी रामा राव, अंकित पारासर, लक्षमण कोरी, डेबिड फुलकारी, एवं अतिक्रमण दल की टीम आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment