जबलपुर पुलिस विभाग में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये 5 अधिकारियों को दी गयी भावभीनी विदाई - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Tuesday, December 31, 2024

जबलपुर पुलिस विभाग में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये 5 अधिकारियों को दी गयी भावभीनी विदाई



 पुलिस कंट्रोल रूम 

जबलपुर संवाददाता : पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में शाम 6:00 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री रूपराम पटेल थाना बेलबाग, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री लाल बहादुर सिंह थाना गोसलपुर, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री यशवंत सिंह रघुवंशी थाना कोतवाली, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री बाबूलाल कुशवाहा पुलिस लाईन एवं कार्यवाहक प्रधान आरक्षक श्री लल्लू प्रसाद चतुर्वेदी पुलिस लाईन एमटी शाखा, को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी के द्वारा सुखद स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह के साथ साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी  ने कहा कि आप सभी कीे 33 से 40 साल तक की सेवा अवधी शानदार, यादगार एवं बेदाग रही, आप सभी ने निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, एवं जबलपुर पुलिस को सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे, आप सभी को एवं आपके परिवार को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई। जिस प्रकार आप सभी की उज्जवल छवि रही है, एवं अपने आपको स्वस्थ बनाये रखा है, इसी प्रकार सेवा निवृत्त होने के बाद भी परिवार के साथ सुखमय एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करें, अपने स्वास्थ का हमेशा ख्याल रखें, यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप कभी भी किसी भी समय मुझे अपनी समस्या बता सकते है, आपकी समस्याओं का त्वरित प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावेगा।

No comments:

Post a Comment