भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 68 में महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर चौक में बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Friday, December 6, 2024

भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 68 में महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर चौक में बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की



बाबा साहब अम्बेडकर जी के 69 महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजली दी

जबलपुर : नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के 69 महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ अम्बेडकर चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि बाबा साहब प्रथम विधि मंत्री थे उन्होंने संविधान में मौलिक अधिकार प्रदान किए बाबा साहब ने कहा कि शिक्षित बनो,संगठित रहो और संघर्ष रहो का नारा दिया था इसका आशय की समाज में प्रत्येक नागरिक को शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने हक और अधिकारों को प्राप्त करने संगठित होकर संघर्ष करना होगा। बाबा साहब अम्बेडकर जी का मानना था शिक्षा से सामाजिक असमानता दूर की जा सकती हैं उन्होंने कहा था कि में ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता भाईचारा सिखाए।

इस अवसर पर सौरभ शर्मा,देवेश चौधरी,सतीश तिवारी, तेजकुमार भगत, तरुण रोहितास,टीकाराम कोष्टा,चमन पासी,भगतराम,रिजवान अली कोटी, संजय अहिरवार, रम्बल विश्वकर्मा, प्रमेंद्र चौहान, संदीप जैन आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment