दमोहनाका चौराहे में अव्यवस्थित फ्लाई ओवर कार्य के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल ने किया प्रदर्शन
जबलपुर संवाददाता: नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद अदिति अतुल बाजपेई, युवा कांग्रेस नेता भानू यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि दमोहनाका क्षेत्र में 70 करोड़ की लागत से दमोहनाका से कृषि उपज मंडी एवं दमोहनाका से गोहलपुर की तरफ बनाये जा रहे, फ्लाई ओवर के विस्तारीकरण में बड़े पैमाने पर अव्यवस्थाओं के चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । उक्त फ्लाई ओवर के कारण राजीव गाॅंधी वार्ड, जयप्रकाश, गोविंद वल्लभ पंत एवं राममनोहर लोहिया वार्ड के नागरिकों को सबसे ज्यादा परेशानियों में जूझ रहे हैं क्योकि उन्हे दिन में कई बार उक्त मार्ग से गुजरना पड़ता है और खस्ताहाल कीचड़ युक्त सड़क एवं बिना किसी सुरक्षा का ध्यान रखें चल रहे निर्माण कार्य के चलते अभी तक कई दुर्घटनायें घटित हो चुकी हैं । निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के हर हिस्से के आसपास अधूरे कार्य से वहाॅं से आवागमन करने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जनता की इस परेशानी को नजरअंदाज कर रहे हैं आज इसी के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल द्वारा दमोहनाका चौराहे पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुये लोक निर्माण विभाग के लचर कार्यप्रणाली का पुरजोर विरोध किया ।वक्ताओं द्वारा कहा गया कि फ्लाई ओवर के निर्माण के चलते आस पास बन रही नालियों को खोदा गया हैं और महीनों से खुदी अधूरी निर्माणधीन नालियों में बड़े सरिये और रॉडें निकली हुई हैं जो किसी गंभीर हादसे को निमंत्रण दे रही हैं वहीं कार्य को देखते हुये लग रहा है कि उक्त कार्य को पूर्ण होने में कई माह का समय लगेगा इस लिए मांग की गई है कि उक्त निर्माण कार्य में आम जनता को परेशानी न हो सड़क की रिपेयंरिग एवं बनाये जा रहे नालों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड लगाकर अवागमन को सुगम बनाया जाये अगर 24 घण्टे के अंदर आम जनता को राहत प्रदान नहीं की गई तो कांग्रेस पार्षद दल लोक निर्माण विभाग की इस लापरवाही के खिलाफ चैराहे पर धरना प्रदर्शन करेगा ।
आयोजित प्रदर्शन में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद अदिति अतुल बाजपेई, युवा कांग्रेस नेता भानू यादव के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेेता श्री सतीश उपाध्याय, पार्षद संतोष दुबे पंडा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद हर्षिद यादव, पार्षद अख्तर अंसारी, पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी, सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी, मध्यप्रदेश कांग्रेस सहसचिव अभिषेक यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष गुड्डू चैबे, रीतेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद मदन लारिया, रोहित नेमा, रविन्द्र गौतम, मनीष पाठक, अशोक चैधरी, राजेन्द्र चैधरी, पप्पू तिवारी, मिन्टू छिड़ौरिया, सोनू बाजपेई, अन्नू तिवारी, पंकज पटैल, अतुल सोनी, संजय शर्मा, राज विश्वकर्मा, सागर भारद्वाज, मुकुल दुबे, शिवम यादव, वीरू यादव, राहुल यादव, रिषभ यादव, करन चैधरी, शुभम अग्रवाल, बंसत ठाकुर, यशु नीखरा, निखिल जैन, स्वपनिल त्रिवेदी, अशीष पटेल , रोहित तिवारी, नंदू सोनी, धर्मेन्द्र दरबारी, दीपक महंत, राजा कोरी, शेैलेष पटेल, नितिन अवस्थी, नंदू विश्वकर्मा, सचिन जैन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित थें ।
No comments:
Post a Comment