नेशनल लोक अदालत का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Saturday, December 14, 2024

नेशनल लोक अदालत का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

राष्ट्र्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर,के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।


जबलपुर संवाददाता: उक्त नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय मुख्य न्यायाधिपति म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर श्री सुरेश कुमार कैत, के द्वारा ऑनलाईन माध्यम से किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री आलोक अवस्थी ने जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा सचिव श्री ग्यान प्रकाश त्रिपाठी, अधिवक्तागण, बैंकिंग कंपनी मैनेजर, विद्युत वितरण कंपनी के पदाधिकारी, एवं दूरसंचार विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के सचिव श्री अवधेश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले के लिए कुल 81 खंडपीठ का गठन किया गया था। नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के दाण्डिक एवं सिविल राजीनामा योग्य कुल 2717 लंबित मामलों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया गया, जिसमें 5524 व्यक्ति लाभान्वित हुए व 687307007/-रूपये (. अडसठ करोड़ तेहतर लाख सात हजार सात सात रूपये मात्र) के अवार्ड पारित किये गये, साथ ही 3226 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें कुल 32089847/-की वसूली हुई तथा 3248 व्यक्ति लाभान्वित हुए। इस प्रकार आज की नेशनल लोक अदालत के माध्यम से सकल कुल 5943 प्रकरण निराकृत कर कुल 719396854/ राशि के अवार्ड पारित किये गये, जिसमें 8750 लोग लाभान्वित किये गये। लोक अदालत से निराकृत प्रकरण के पक्षकारों को न्याय वृक्ष के रूप में, आम,जामुन,आदि के वृक्ष वितरित किये गये।

No comments:

Post a Comment