जबलपुर संवाददाता: कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने निर्देशित किया कि लंबित पत्रों का निराकरण प्राथमिकता से करें। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाईन व समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों का निराकरण संवेदनशीलता से करें। जो प्रकरण वैधानिक रूप से सही है, उसका निकराकरण करने में देरी न करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही करें और प्रक्रिया को सरल करायें। अवैध गतिविधियों की रोकथाम की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करें। धान उपार्जन का भुगतान समय पर सुनिश्चित करायें। इसके साथ-साथ धरती आबा, जनकल्याण शिविर, पीएचई, हेल्थ व कृषि के मुद्दों पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि खाद्य पदार्थों में अमानक वस्तुएं व मिलावटखोरी की रोकथाम के लिए कार्यवाही तेजी से करें। बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से कहा कि प्रकरणों के निराकरण कर जिले की रैंकिंग सुधारें। इसके लिए सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करें। इस दौरान अपर कलेक्टर नाथूराम गौड सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्ट कार्यालय में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
No comments:
Post a Comment