अमित शाह के बयान को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जलाकर कांचघर चौक पर किया प्रदर्शन
जबलपुर संवाददाता : एनएसयूआई छात्र संगठन के विश्वविद्यालय के प्रभारी अचलनाथ के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं ने कांच घर चौक पर पहुंचकर केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह के पोस्टर को जलाया जहां एनएसयूआई प्रभारी अचल नाथ का कहना है कि संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर के खिलाफ जिस प्रकार की बयान बाजी केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह के द्वारा की गई है वह सरासर गलत है संविधान और देश के लिए बलिदान देने वाले के खिलाफ किसी भी प्रकार से बयान बाजी किया जाना गलत है जबकि केंद्रीय ग्रमंत्री के द्वारा संविधान के रचयिता बाबा साहब के खिलाफ बयान बाजी पिछले दिनों की गई है जिसका विरोध एनएसयूआई संगठन के द्वारा आज किया गया है और अमित शाह के पोस्टर जलाए गए हैं इस मौके पर बड़ी संख्या में एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे हैं-अचल नाथ,अंद्रियश मसीह,आनंद चौधरी,अन्नु चौधरी,प्रशांत सतनामी,बबला वंस्कार,अभिषेक चौधरी,विशाल चौधरी,प्रियांशु ठाकुर आदि उपस्थित थे॥
जबलपुर संवाददाता : एनएसयूआई छात्र संगठन के विश्वविद्यालय के प्रभारी अचलनाथ के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं ने कांच घर चौक पर पहुंचकर केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह के पोस्टर को जलाया जहां एनएसयूआई प्रभारी अचल नाथ का कहना है कि संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर के खिलाफ जिस प्रकार की बयान बाजी केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह के द्वारा की गई है वह सरासर गलत है संविधान और देश के लिए बलिदान देने वाले के खिलाफ किसी भी प्रकार से बयान बाजी किया जाना गलत है जबकि केंद्रीय ग्रमंत्री के द्वारा संविधान के रचयिता बाबा साहब के खिलाफ बयान बाजी पिछले दिनों की गई है जिसका विरोध एनएसयूआई संगठन के द्वारा आज किया गया है और अमित शाह के पोस्टर जलाए गए हैं इस मौके पर बड़ी संख्या में एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे हैं-अचल नाथ,अंद्रियश मसीह,आनंद चौधरी,अन्नु चौधरी,प्रशांत सतनामी,बबला वंस्कार,अभिषेक चौधरी,विशाल चौधरी,प्रियांशु ठाकुर आदि उपस्थित थे॥
No comments:
Post a Comment