क्रिसमस पर्व को लेकर सर्वधर्म मैत्री मंच द्वारा संत अलॉयसियस महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
जबलपुर संवाददाता : सर्वधर्म मैत्री मंच द्वारा संत अलॉयसियस स्वशासी महाविद्यालय में क्रिसमस कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संत अलॉयसियत महाविद्यालय, सदर के विद्यार्थियों द्वारा क्रिसमस नृत्य द्वारा किया गया। संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा संत अलॉयसियत विद्यालय, सदर के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया अतिथियों के स्वागत के उपरांत सभी धर्मों के धर्मग्रंथों से पवित्र वचनों का वाचन किया गया। क्रिमसम के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति ने समा बाँध दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रध्देय फा. क्रिस्तुराज ने अपने संदेश में कहा कि " क्रिसमस निश्चय ही प्रेम का संदेश है; यह खुशी का संदेश है और यह बांटने का संदेश है। इसलिए मेरे लिए यह संदेश फैलाना आनंद और शांति का अनुभव करने के समान है।" महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. जे. बेन एंटोन रोस ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु इस दुनिया में प्रेम और शांति के संदेश के साथ जन्मे थे और क्रिसमस हमें मानव मात्र से प्रेम करना और समाज में शांति का प्रचारक बनने का संदेश देता है।"
कार्यक्रम के अगले चरण में संत अलॉयसियस इंजीनियरिंग कॉलेज, गौर द्वारा एक कोरियोग्राफी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ फा डेविस जॉर्ज (विकार जनरल, कैथोलिक धर्मप्रांत, जबलपुर) के द्वारा की गई कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुश्री शर्ली सोनाली ब्राउन एवं श्री अकिर जॉय के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री स्वप्निल जस्टिन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. मंजू मारिया सालोमन (संयोजिका) एवं श्री एनोश फिलिप्स का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment