बाबा साहब का अपमान नही सहेगा, हिन्दुस्तान गृह मंत्री माफी मांगो इस्तीफा दो
देश के सर्वोच्च सदन में जनप्रतिनिधि अपनी बात नही रख सकते और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी पर फर्जी मुकदमा लगा कर देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है और माफी न मांगना पड़े इसलिये ड्रामेबाजी कर भाजपा अपने ही सांसद को मोहरा बनाकर इतनी बड़ी गलती छुपाने का काम किया जा रहा। यदि यह सत्य घटना है कि सांसद जी को राहुल गांधी जी द्वारा धक्का दिया गया है तो सी. सी.टी. फुटेज सामने लाया जाये। बाबा साहब को इस भरी सदन में अपमानित किया जाता है और इस पर प्रधानमंत्री या भाजपा नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नही होना यह प्रमाणित करता है कि गलत को गलत कहने का साहस भा.जा.पा. नेताओं के पास नही है, अगर इसी प्रकार महापुरुषों का अपमान होता रहा तो आने वाले समय में लोकसभा सदन में मर्यादाओं की सीमा पार करने में अन्य नेताओं को देर नहीं लगेगी और जिन महापुरूषों ने इस देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिये इस देश के खातिर उन्हे इस बात का दुख और अफसोस होगा कि हमने अपने देश के लिये क्या नही किया और आज हमारे ही देश में हमें अपमानित होना पड़ रहा है।
हमारी मांग है कि सदन में इस प्रकार की स्थिति नहीं बनना चाहिए जिससे इस देश के महापुरूषों का अपमान हो, कानून होना चाहिए कि महापुरूषों और महावीरों का अपमान किया जाता है तो उनकी लोकसभा राज्य सभा की सदस्यता समाप्त की जाये और भविष्य में किसी भी चुनाव के भागीदार नहीं बनेंगे और न ही किसी सर्वोच्चय पद पर बैठाया जायेगा। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घंघोरिया जी, नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, गुलाम हुसैन पार्षद एवं पूर्व एम.आई.सी. सदस्य, याकूब अंसारी, मो. फिरदौस, राजेश यादव, ताहिर अली, संजय अहिरवार, प्रमोद पटेल, गुड्डू नबी, राकेश पाण्डेय, संजय साहू, गुलाम जीलानी, आबिद मंसूरी, निहाल मंसूरी, मजहर उस्मानी, मुबीन पहलवान, आसिफ इकबाल, आकाश तिवारी, तौफीक चंकी, शेख शेरू मंसूरी, एड. निजामुद्दीन, यासीन भोला, सरदार फजल अंसारी, अशरफ राईन, हसीब खान, टीपू सुलतान, अशरफ राईन, कदीर अंसारी, राजेश दीवान, काशी मास्टर, नरेन्द्र सतनामी, ज्ञानी चौधरी, कौशल यादव आदि
No comments:
Post a Comment