जबलपुर संवाददाता: नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया है कि विगत दिनों देश की संसद में संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी पर देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपने वक्तव्य में जिस प्रकार अपमान किया गया है उसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा देश में लगातार विरोध किया जा रहा है आज इसी की कड़ी में कांग्रेस पार्षद दल द्वारा नगर निगम परिसर में देश के गृहमंत्री के अनाप शनाप बयानों पर प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्षदों द्वारा हाथों में बाबा साहब भीमराव अंबेडर जी एवं संविधान की रक्षा की तख्तियाॅं लेकर तीखी नारे बाजी की गई । वक्ताओं द्वारा कहा गया है कि भाजपा हमेशाा से देश को बांटनें में विश्वास रखती है वहीं देश के दलित शोसित पिछड़े वर्ग के लोंगों को जिन्होंने जीने का अधिकार दिलाया हमें जन्म जरूर ईश्वर द्वारा दिया गया है लेकिन जिस शख्सियत ने इन लोंगों को जीने एवं आगे बढ़ने का अधिकार दिलाया उन सब के लिये बाबा साहब ईश्वर तुल्य ही हैं । देश के गृहमंत्री अमित शाह को देश से माफी मांगना चाहिए क्योंकि उन्होंने सम्पूर्ण देश का अपमान किया है
इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद सर्वश्री संतोष दुबे पंडा, मुकीमा याकूब अंसारी, गुलाम हुसैन, श्रीमती रितु राजेश यादव, श्रीमती प्रीति अमर रजक, गुड्डू तामसेतवार, श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति, श्रीमती लक्ष्मी लक्ष्मण गोंटिया, सत्येन्द्र चौबे, हर्षित यादव, कलीम खान, राकेश पांडे, अख्तर अंसारी, प्रमोद पटेैल, सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment