विगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर थाना लार्डगंज का कांग्रेस ने किया घिराव एवं प्रदर्शन - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Tuesday, December 24, 2024

विगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर थाना लार्डगंज का कांग्रेस ने किया घिराव एवं प्रदर्शन

 


बलपुर संवाददाता: शहर जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष पंकज पटेल के संयोजन में एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व उत्तर मध्य विधायक विनय सक्सेना, सौरभ शर्मा, अमरीश मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, पार्षद गुड्डू नवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने लार्डगंज थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लार्डगंज थाना अंतर्गत हो रही हत्याएँ, चाकू बाजी, जुआं, सट्टा साथ ही नबालिग बच्चों को गांजा स्मेक एवं शराब तस्करी में उपयोग किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस अधिकारियों द्वारा क्षेत्रिय नागरिकों एवं समान्य जन के साथ अभद्र व्यवहार के खिलाफ एवं थाने के आस पास चंद कदम की दूरियों पर चोरियों होना लार्डगंज पुलिस कर्मियों की नाकामियों को दर्शाता है ।

पुलिस प्रशासन की निश्क्रिता को लेकर लार्डगंज थाने का घेराव प्रदर्शन किया गया। इसके वाबजूद भी अगर अपराधों पर अंकुश नहीं लगा और पुलिस प्रशासन का व्यवहार आम नागरिकों के साथ सम्मानजनक नहीं हुआ तो शहर कांग्रेस जिला कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, पार्षद दल शहर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग एवं समस्त विंगों के द्वारा अगले चरण में एस पी आफिस का घेराव किया जावेगा जिसकी पूर्णतः जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।

थाने के घिराव में मुख्यरूप से विजय रजक, सचिन रजक, सिद्धांत जेन (गोलू), सतीश उपाध्याय, सतीश तिवारी, रीतेश अग्रवाल, अभिषेक यादव, मोनू अग्रवाल, रज्जू सराफ, अजय रावत, टीकाराम कोष्टा, अखिलेश सेठ, बब्लू नामदेव, मनोज नामदेव, देवकी पटेल, विनय कछवाहा, रिंकू विश्वकर्मा, दीपक नंदनवार, ब्रजेश पटेल, मोन्टी अग्रवाल, अन्नू पटेल, प्रिंस पंडा, आदेश चौबे, पप्पी सोनी, अनिकेत तिवारी, भानू यादव, आशीष सांवले, अमित दुबे, डेनी केशरवानी, अंचित सोनी, गुड्डु चौबे, कपिल श्रीवास्तव, सुशील घर, सौरभ रैकवार, नीलेश नीटू जैन, आदि उपस्थित हुए


No comments:

Post a Comment