पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्त्तमान विधायक लखन घनघोरिया व्दारा फ्लाई ओवर ब्रिज को लेकर प्रेस वार्ता की गई - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Wednesday, December 4, 2024

पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्त्तमान विधायक लखन घनघोरिया व्दारा फ्लाई ओवर ब्रिज को लेकर प्रेस वार्ता की गई



जबलपुर :शहर का सबसे ज्यादा आवश्यक बहुप्रतिक्षित फ्लाय ओव्हर ब्रिज, जो बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर चौक, व्यौहारबाग, घमापुर चौक, मानतलैया तिराहा, सिधी कैम्प, मंडी मदार टेकरी, बहोराबाग से अब्दुल हमीद चौक तक का पलाय ओव्हर ब्रिज लगभग 25 सौ मीटर लम्बा एवं 7 मीटर चौड़ा सबसे ज्यादा आबादी को प्रभावित करने वाला पलाय ओव्हर ब्रिज की माग की जा रही है, उपरोक्त संदर्भ में उल्लेखनीय है कि शहर की सबसे ज्यादा हिन्दू आबादी के उपयोग का शमशानघाट करिया पाथर एवं वैसे ही मुस्लिम आबादी के उर्ययोग का कब्रिस्तान मंडी मदार टेकरी, जहा एक शव यात्रा निकलने पर घमापुर चौक पर घंटो जान होता है। उसी प्रकार से मडी मदार टेकरी कब्रिस्तान पर एक मैय्यत के निकलने पर घटो जाम की स्थिति निर्मित होती है।

जन मानस की असुविधा को देखते हुए मेरे द्वारा आवाज उठाई गई उस आधार पर दिनांक 11/12/2019 को शासन द्वारा इस पर संज्ञान लिया गया और म.प्र शासन को एक पत्र कार्य पालन यंत्री व लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण से मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण भोपाल परिक्षेत्र को प्रेषित किया। जो इस प्रकार है।

जबलपुर जिले के जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अम्बेडकर चौक (तहसीली चौक) से अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) तक का मार्ग शहर का अतिव्यस्ततम् एव मुख्य मार्ग है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-7 से जुड़ता है। अंत हल्के एवं भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इस मार्ग के दोनों ओर सघन आबादी निवासरत् है। उक्त फ्लाय ओव्हर का निर्माण न होने से क्षेत्रीय जनता को आवागमन में अत्यन्त कठिनाई होती है एवं लगातार जाम की स्थिति निर्मित होती है तथा कई बार दुर्घटना भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में अम्बेडकर चौक से मदार टेकरी होते हुये शहीद अब्दुल हमीद चौक तक पलाय ओव्हर का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। इसके बन जाने से शहर में जनता को आवागमन की परेशानियों से हमेशा के लिये निजात मिल जावेगी। उक्त पलाय ओव्हर के निर्माण हेतु विस्तृत सर्वेक्षण के आधार पर एल. सेक्शन एव साईट प्लान तैयार कर इस कार्यालय के पत्र के 2544 दिनाक 11/12/2019 से एवं रू. 186.03 करोड़ का प्रथम स्तरीय प्राक्कलन इस कार्यालय के पत्र क.4047 दिनांक 26/06/2020 से मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण परिक्षेत्र भोपाल की ओर सम्प्रेषित किया गया है। वर्तमान अनुसार लागत रू. 269.22 करोड आवेगी। प्रथम स्तरीय प्राक्कलन एवं मार्ग को दशति हुये इंडेक्स मेप संलग्न है। तथा उसके बाद अधीक्षण यंत्री की अनुशसा का पत्र के 1849/कार्य / 2022 इस प्रकार है। उपरोक्त विषयातर्गत संदर्भित पत्र के परिपालन में जबलपुर
शहर के अम्बेडकर चौक से शहीद अब्दुल हमीद चौक तक फ्लाय ओव्हर ब्रिज बनाये जाने बावत्। याचिका के 2216 की विभागीय टीप रू. 269.22 करोड़ का प्रथम स्तरीय प्राक्कलन एवं इण्डेक्स मेप 02 प्रतियो में अग्रिम कार्यवाही हेतु सलग्न प्रेषित है। इस पूरे पलाय ओव्हर ब्रिज के प्राबकलन में विषेशता यह है. कि कही भी  भू-अर्जन का मुआवजा नहीं देना है। उपरोक्त सदंभ में दिनाक 05/03/ 05/03/2022/ को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र के 3954/ जबल/2022 द्वारा पुन आग्रह किया गया तथा वर्तमान कार्यकाल के विधानसभा कार्यकाल विनाक 06 जुलाई 2024 को विधानसभा सदन में उठाया गया।

दिनाक 22 सितम्बर 2024 को मान मंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा अपने कटंगा फ्लाय ओव्हर के भ्रमण के दौरान रेल्वे ग्राउण्ड एक अब्दुल हमीद चौक, डॉ नक्सूदा अस्पताल के भ्रमण के दौरान चार सौ करोड के लोगत के पलाय ओव्हर ब्रिज के निर्माण का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश सम्बधित अधिकारियों को दिया गया।

उपरोक्त निर्देश और घोषणा से क्षेत्र का जनमानस सशंकित है. क्योंकि रेल्वे ग्राउण्ड से हाई कोर्ट चौक, हाई कोर्ट के सामने से होते हुए अम्बेडकर चौक. घमापुर चौक, भानतलैया, सिंधी केम्प मड़ी मदार टेकरी से एवं अब्दुल हमीद चौक से अधारताल तक बढ़ाने की बात कही गई।

हाई कोर्ट की गोपनीयता सुरक्षा, तथा हाई कोर्ट की एतिहासिक इमारत की भव्यता पर असर पड़ेगा। यह कहकर इसको लटकाने की मशा तो अधिकारियों की नहीं है, यहा मंशा पर प्रश्न चिन्ह लगता है। क्या उपरोक्त अनुमति हाई कोर्ट द्वारा दी जावेगी अथवा नहीं। क्या इस छलावे का दंश क्षेत्र की जनता को झेलना नहीं पड़ेगा। अनुमति न मिलने का बहाना कर लटकाया तो नहीं जायेगा।

संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा एवं डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी एवं अमर शहीद बिरसा मुण्डा जी की प्रतिमा को स्थानांतरित करने का षडयंत्र तो नहीं है। जबकि रेल्वे ग्राउण्ड से हाई कोर्ट चौराहे पर यातायात का अत्यधिक दबाव नहीं है ।

अतः हम मान, मत्री जी के माध्यम से सरकार से उक्त सर्दभ में आग्रह करना चाहते है कि कोर्ट की अनुमति की प्रक्रिया से बचते हुए इस योजना को अम्बेडकर चौक (अम्बेडकर भवन) के सामने से प्रारंभ कर अब्दुल हमीद चौक से अधारताल

धारताल तक तथा दूसरा अब्दुल हमीद चौक से गोहलपुर होते हुए दमोहनाका के निर्माणाधीन पलाय ओव्हर ब्रिज से जोड दिया जाये। जिससे उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा से सीधे अधारताल जुड़ जाये

उपरोक्त सर्दभ में दिनाक 07/12/2024 दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष संकल्प के साथ पद यात्रा घमापुर से अब्दुल हमीद चौक तक आयोजित की गई है।







No comments:

Post a Comment