RTO में व्याप्त भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन यदि ज्ञापन के माध्यम से दी गई जानकारी को सुधार नहीं किया जाता है तो
युवा कांग्रेस के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा
जबलपुर : युवा कांग्रेस के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष विजय रजक के नेतृत्व में संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा आज जबलपुर आरटीओ कार्यालय पहुंचकर जबलपुर आरटीओ रघुवंशी को ज्ञापन सौंप कर कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार कमीशन खोरी, घूसखोरी से अवगत कराया गया और उसे जल्द खत्म करने की मांग की। संगठन ने आरोप लगाया कि यहां शहर के हजारो लोग रोज आते हैं, लेकिन यहां पर फैले गुर्गो द्वारा लाइसेंस बनवाने, गाड़ी ट्रांसफर करने, परमिट कराने, सीजिंग की गाड़ियों के कार्य मे शासकीय फीस से तीन गुना ज्यादा फीस ली जा रही हैं और यह सब कार्य RTO अधिकारी की मौजूदगी में उनकी नाक के नीचे हो रहा है, संगठन के द्वारा सभी अनियमितताओं से ज्ञापन के माध्यम से आरटीओ महोदय को अवगत करा दिया गया है और संगठन ने चेतावनी दी है कि आने वाले एक हफ्ते के अंदर इन सभी परेशानियों को खतम किया जाए, संगठन ने यह भी आरोप लगाया है कि जानकारो के मुताबिक इस भ्रष्टाचार कमीशन खोरी की जानकारी जबलपुर आरटीओ महोदय को भी है लेकिन सत्ता के संरक्षण में आम नागरिकों की जेब मे डाका डाला जा रहा है सुधार न किए जाने पर संगठन ने जल्द उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
आज के कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष विजय रजक, शुभम रजक, अंकुर गुप्ता, स्वर्णिम समैया, रोहित दुबे, रवि रजक, आशुतोष शुक्ला, विनय पटेल, सुमित गुप्ता, राहुल यादव, आयुष लाला, विवेक ठाकुर, मोहित सुफेले, देवेंद्र काली, विवेक अहिरवार, राहुल अहिरवार, अन्नू सेन आदि युवा नेता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment