रोजगार, किसानों के मुद्दे पर विधानसभा घेरेंगे कांग्रेसी
प्रदेशभर के कार्यकर्ता 16 दिसंबर को पहुंचेंगे भोपालजबलपुर :। मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। वहीं कांग्रेस ने प्रदेश के गंभीर मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव का मन बना लिया है। जिसको लेकर रसल चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि रविवार को हरदा के विधायक एवं जबलपुर के प्रभारी आरके दोगने ने एवं सह प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने रसल चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में 16 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा घेराव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखते हुए 16 तारीख को भोपाल पहुंचने की अपील की। बैठक के दौरान कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष रहे दिनेश यादव ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में झूठ का चेहरा दिखा कर भाजपा ने इस चुनाव को लड़ा है। जनता को शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा था लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री ना बनाकर भाजपा ने बहुत बड़ा छलावा किया है। ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत गुर्जर ने कहा कि भाजपा झूठ की आड़ में राजनीति कर रही है। लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है दूसरी तरफ पार्टी हिंदू मुस्लिम का दिखावा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रही है। अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने प्रभारी को भरोसा दिया की उनके द्वारा जो संख्या भोपाल जाने के लिए निश्चित की गई है उससे बढ़कर जबलपुर के लोग भोपाल पहुंचेंगे।
सह प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आज मध्य प्रदेश का किसान एक तरफ खाद और यूरिया के लिए परेशान हैं, तो दूसरी तरफ फसल उगाने के बाद उसे बिचौलियों को बेचना पड़ रहा है क्योंकि सरकार ना तो उनकी लागत का पैसा दे रही है और ना ही उनका समय पर भुगतान कर रही है। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार को जगाने के लिए एक विशाल विधानसभा घेराव करने का फैसला किया है। तत्पश्चात जबलपुर प्रभारी एवं सह प्रभारी ने कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में गुड्डू चौबे, रज्जू सराफ, आजम अली खान, प्रमोद पटेल, अमरीश मिश्रा, अतुल बाजपेई, गुड्डू नबी, याकूब अंसारी, कलीम खान, अमर रजक, अख्तर अंसारी, अमरचंद बावरिया, भगत राम सिंह, इंदिरा पाठक, विजय जैन, पप्पू वसीम, आरिफ बेग, अशरफ मंसूरी, मोहम्मद अल्तमस, सचिन रजक, विजय रजक, झल्लेलाल जैन, प्रवेंद्र चौहान, रितेश गुप्ता बंटी, फिरोज ठाकरे, बलविंदर मान, हुकुमचंद जैन, अमर राज सोनकर, मदन लारिया, चमन पासी, दीपमाला, आसिफ कुरैशी आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment