जबलपुर संवाददाता : युवा काँग्रेस के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष विजय रजक के नेतृत्व में आज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) के पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौप कर जबलपुर RTO कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जानकारी देते हुए जबलपुर RTO जितेंद्र रघुवंशी व कई वर्षों से RTO कार्यालय में पदस्त बाबुओ की सम्पत्ति की जाँच को लेकर EOW के अधिकारी मनजीत सिंह को ज्ञापन सौपा।
प्रेस विज्ञप्ति में युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विजय रजक ने बताया कि जबलपुर RTO कार्यालय में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है जबलपुर शहर के लगभग रोज 400 से 500 लोगों को हर कार्य के लिए सरकारी फीस से 3 गुना तक ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं और इसकी जानकारी सभी जिम्मेदार अधिकारियों को हैं संगठन ने कुछ अधिकारियों व बाबुओ की नामजद शिकायत कर इनकी जल्द जाँच कर इनकी बेनामी व आय से अधिक संपत्ति उजागर कर कार्यवाही करने की मांग की है।
आज के कार्यक्रम में अमर रजक, समर्थ अवस्थी, सिद्धांत जैन, अमित मिश्रा, शुभम रजक, अक्षय विनोदिया, राहुल लोधी, स्वर्णिम जैन, सुमित गुप्ता, अजय बेन, मोहित सुफेले, सुमित रजक, मनीष गिराय, मोहित वर्मा, विक्की तिवारी, ऋषभ गुप्ता, तानय चौकसे, मोहित वंशकार आदि युवा नेता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment