जुए के फड़ पर छापा,10 जुआडी गिरफ्तार, 1 लाख 47 हजार 550 रूपये जप्त - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Wednesday, January 1, 2025

जुए के फड़ पर छापा,10 जुआडी गिरफ्तार, 1 लाख 47 हजार 550 रूपये जप्त



जबलपुर संवाददाता:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बरेला वार्ड नंबर 13 में सुरेश आर्मो के मकान के पास 8 - 10 जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से रेड करवाते हुए 10 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 1 लाख 47 हजार 550 रूपये जप्त किये गये।

 मुखबिर से सूचना मिली कि सुरेश आर्मो का मकान वार्ड नम्बर 13 पानी टंकी के पास कुछ कुछ व्यक्ति जुआ मन्ना खेल रहे हैं, टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां 10 जुआरी जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः कृष्ण कुमार साहू ,शैलेश झारिया दोनों निवासी पड़वार, सुरेन्द्र आर्मो, मजीद मंसूरी दोनों निवासी वार्ड नम्बर 13 बरेला, मोनू यादव निवासी किसानी मोहल्ला बरेला, जगदीश यादव निवासी ग्राम उदयपुर थाना  बीजादंडीी जिला मण्डला, मेघराज डुमार निवासी ग्राम नोनी करेली थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, अमन बर्मन निवासी बस स्टेण्ड बरेला, राजकुमार पटैल निवासी ग्राम बल्हवारा, नंदू साहू निवासी वार्ड नम्बर 12 बरेला बताये, जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्तों की 2 गड्डियां एंव 01 लाख 47 हजार 550 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका: जुआरियों केा जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी बरेला  विजय कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीश झारिया पुलिस लाइन के प्रधान आरक्षक सादिक अली, आरक्षक अम्बरीश, मनीष, शत्रुघन एवं थाना बरेला के उप निरीक्षक के.पी. यादव की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment