जबलपुर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही पकड़े गये 14 आरोपियों से 15 फायर आर्म्स एवं 18 कारतूस जप्त - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Monday, January 13, 2025

जबलपुर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही पकड़े गये 14 आरोपियों से 15 फायर आर्म्स एवं 18 कारतूस जप्त

 

पकड़े गये 14 आरोपियों से 15 फायर आर्म्स एवं 18 कारतूस जप्त

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में फायर आर्म्स के कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही

अपराध क्रमांक एवं  गिरफ्तारी की गई आरोपी 

थाना ओमती अपराध क्रमांक 15/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

थाना गोराबाजार अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

थाना बरेला अपराध क्रमांक 22/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

थाना गढा अपराध क्रमांक 08/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

थाना हनुमानताल अपराध क्रमांक 965/2024 21/2025 एवं 23/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

थाना रांझी अपराध क्रमांक 31/2025 एवं 32/2025 तथा 33/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

थाना गोसलपुर अपराध क्रमांक 17/2025 एवं 23/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

थाना बेलखेडा अपराध क्रमांक 9/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट

थाना सिविल लाईन अपराध क्रमांक 22/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी कृष्णा हासवानी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 19 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट, तोडफोड आदी के पूर्व से पंजीबद्ध है।

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध फायर आर्म्स एवं मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की पतासाजी कर सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा द्वारा क्राईम ब्रांच एंव थानों की टीमों को लगाया गया। पतासाजी करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती, सिविल लाईन, रांझी, गढा, गोराबाजार, हनुमानताल, बरेला, बेलखेडा, गोसलपुर की टीम द्वारा 14 आरोपियों के कब्जे से 15 फायर आर्म्स तथा 18 कारतूस जप्त किये गये है।

उल्लेखनीय भूमिका: आरोपियों को फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदय भान बागरी एवं प्रभारी अपराध थाना निरीक्षक श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में अपराध थाना के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रशांत सोलंकी, धनंजय सिंह , नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, मन्नू सिंह, मनीष सिंह , सुतेन्द्र यादव, संतोष पटैल, संजय मिश्रा, अटल जंघेला, सत्यसेन यादव, राजेश पाण्डे, अखिलेश पाण्डे, रूस्तम अली, आरक्षक राजेश मिश्रा, विनय सिंह, आशुतोष तथा पुलिस लाईन के प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, अभिषेक पाण्डे, मुकुल गौतम , सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं आरक्षक अरविंद सूर्यवंशी , अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment