फायर आर्म्स के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही पकड़े गये 16 आरोपियों से 15 फायर आर्म्स एवं 19 कारतूस जप्त - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Sunday, January 5, 2025

फायर आर्म्स के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही पकड़े गये 16 आरोपियों से 15 फायर आर्म्स एवं 19 कारतूस जप्त


पुलिस अधीक्षक जबलुपर सम्पत उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ एवं फायर आर्म्स के कारोबार के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया

नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-

थाना बेलखेड़ा- 1 अजय उर्फ अज्जू लोधी निवासी ग्राम सुन्द्रादेही (1 देशी कट्टा एवं 2 कारतूस) 2 राजेन्द्र उर्फ राजू लोधी निवासी ग्राम सुन्द्रादेही (1 देशी पिस्टल, 1 कट्टा एवं 3 कारतूस)

थाना पनागर- 1 नितेश उर्फ नितू निवासी विसैंधी (1 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस)

2 अनिल बर्मन निवासी बडे जैन मंदिर के पास पनागर (1 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस)

3 जितेेन्द्र उर्फ जित्तू यादव निवासी व्यास मोहल्ला पनागर (बेचने वाला)

4 जानी सेन निवासी बड़ी खेरमाई मदिर के पास पनागर (बेचने वाला)

थाना बरेला- 1 नीतेश तेकाम निवासी ग्राम बारहा (1 देशी रिवाल्वर एवं 2 कारतूस)

थाना कुण्डम- 1 साहिल साहू निवासी ग्राम सदाफल (1 देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस)

थाना शहपुरा- 1 दुर्गेश पटैल निवासी ग्राम घुन्सौर थाना शहपुरा ( 1 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस)

थाना हनुमाताल- 1सैफू खान निवासी रजा चौक अधारताल ( 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस)

2-चिराग सोनकर निवासी भानतलैया हनुमानताल (1 पिस्टल एवं 1 कारतूस)

3-विशाल सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग (1 पिस्टल एवं 1 कारतूस)

थाना रांझी - 1 अनुज ठाकुर निवासी बड़ा पत्थर रांझी 1 देशी कट्टा 2. प्रवीण रजक निवासी शोभापुर (1 पिस्टल एवं 3 कारतूस)

थाना माढ़ोताल- 1. शोभित सूर्यवंशी उर्फ राजा निवासी ग्राम मनेरी थाना बीजाडांडी (1 पिस्टल एवं 1 कारतूस)

2 लखन चौधरी निवासी हिनौता थाना पनागर (1 रिवाल्वर एवं 1 कारतूस)

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध फायर आर्म्स एवं मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की पतासाजी कर सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रदीप कुमार सेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सोनाली दुबे के द्वारा क्राईम ब्रांच एंव थानों की टीमों को लगाया गया, टीमों के द्वारा पतासाजी करते हुये आरोपियों के कब्जे से 15 फायर आर्म्स देशी पिस्टल एवं रिवाल्वर तथा कट्टा 19 कारतूस सहित जप्त किया गया है। उक्त फायर आर्म्स कहां से और कैसे प्राप्त किये के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपियों को फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट  उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध  शैलेष मिश्रा के निर्देशन में अपराध थाना के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, संतोष पाण्डे, कैलाश मिश्रा, नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, मनीष सिंह, मन्नू सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सुतेन्द्र यादव, संजय मिश्रा , राजेश पाण्डे, अखिलेश पाण्डे, रूस्तम अली, अटल जंघेला, सत्यसेन यादव, संतोष पटैल, अरविन्द श्रीवास्तव, मनोज पाण्डे, संतोष दीक्षित, शेषनारायण राय, आरक्षक विनय सिंह, जय प्रकाश तिवारी, रंजीत यादव, प्रमोद सोनी , आशुतोष बघेल, राजेश मिश्रा, प्रदीप तेकाम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment