शहर की सफाई व्यवस्था में अब 6 गार्वेज ट्रांसफर स्टेशन होंगे : मेयर इन काउंसिल से मिली एक की और वित्तीय मंजूरी
जबलपुर संवाददाता: महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में आयोजित मेयन इन काउंसिल की बैठक में महापौर ने शहर के विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए बताया कि शहर में अब बहुत तेजी से विकास के कार्य कराये जा रहे हैं और अब शहर महानगर की ओर बहुत तेजी से अग्रसर है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आज एम.आई.सी. की बैठक में यह भी बताया कि शहर के कामकाजी महिलाओं के लिए बड़ी सुविधा और सौगात प्रदान करने वाले प्रस्ताव की मंजूरी दी है। जिसके अंतर्गत 31 करोड़ रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल का निर्माण कराकर कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल के रूप में बहुत शीघ्र ही एक बड़ी सौगात दी जायेगी। इसके लिए आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में हॉस्टल निर्माण के लिए निविदा जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि शहर में काम करने वाली महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात है।
मेयर इन काउंसिल की बैठक में महापौर ने बताया कि जबलपुर शहर तेजी से महानगर की ओर बढ़ रहा है । उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने 2 और गार्वेज ट्रांसफर स्टेशन की स्थापना की जा रही है, कचरा ट्रांसफर स्टेशन से एक ओर कम समय में नगर निगम की कचरा गाड़ी ज्यादा कचरा कलेक्शन करके ट्रांसफर स्टेशन पर पहुॅंचायेगें वहीं दूसरी ओर इस व्यवस्था से डीजल खपत की भी भारी बचत हो होगी। उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए कचरा ट्रांसफर स्टेशन कारगर साबित हो होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक 4 ट्रांसफर स्टेशन बेहतर ढंग से कार्यरत है। एक कार्य के लिए प्रगतिशील है और एक की निविदा जारी करने की स्वीकृति आज मेयर इन काउंसिल की बैठक में प्रदान की गई है। इस प्रकार अब शहर में 6 गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का संचालन होगा जिससे सफाई व्यवस्था में भारी सुधार आयेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अगल अलग क्षेत्रों में दो और गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन की स्थापना कराई जायेगी।
इसी प्रकार सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने के लिए 4 एजेन्सियों को कार्यो के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि आशीष हॉस्पिटल से मदन महल रेल्वे स्टेशन तक के मार्ग का नाम श्री शरदचन्द्र तिवारी, राइट टाउन स्थित धर्मायतन जैन मंदिर के मार्ग को भगवान श्री महावीर स्वामी मार्ग एवं करमेता, पाटन रोड़ स्थित ज्ञानायतन जैन मंदिर के प्रवेश मार्ग को भगवान श्री आदिनाथ स्वामी मार्ग के नाम से नामकरण करने एम.आई.सी. से मंजूरी मिली है। इसके साथ-साथ लीज के प्रकरणों में भी मेयर इन काउंसिल से मिली मंजूरी।
इसके अलावा भी एम.आई.सी. की सहमति पर अन्य विषयों पर शहर हित में चर्चा की गयी और महात्वपूर्ण निर्णय लिये गए। बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य सर्वश्री डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के साथ अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, संभव अयाची, सहायक आयुक्त सुश्री अंकिता वर्मन, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह, सचिव मेयर इन कांउसिल के.सी. पाण्डे एवं विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment