एक बार भी प्रीमियम राशि जमा नहीं करने वाले 2 दुकानदारों के विरूद्ध हुई कार्रवाई 3 दुकानों में की गई तालाबंदी
जबलपुर संवाददाता : नगर निगम द्वारा निगम स्वामित्व की नया बाजार मार्केट में आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर बकाया लगभग 40 करोड़ की वसूली के लिए दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के संबंध में अपर आयुक्त एवं भवन शाखा के प्रभारी अधिकारी व्ही.एन. बाजपेयी एवं बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार कार्यवाही की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि जिन दुकानदारों के द्वारा बकाया राशि जमा नहीं की जायेगी उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए दुकाने हटाने की कार्रवाई की जायेगी। श्री बाजपेयी ने बताया कि दुकानों में क्रमांक 1 से 65 समस्त दुकानदारों को अतिरिक्त निर्माण के नियमितिकरण कर राशि जमा करने बार-बार नोटिस दिया गया एवं मौखिक रूप से भी सभी दुकानदारों को समझाइश दी गई थी। इन सबके बावजूद भी दुकानदारों के द्वारा राशि जमा करने में रूचि नहीं दिखाई गई, जिसके कारण आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर अपर आयुक्त एवं भवन शाखा के प्रभारी अधिकारी व्ही.एन. बाजपेयी एवं बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने उन दुकानदारों पर कार्यवाही की जिनके द्वारा राशि जमा नहीं की गई। उन्होंने बताया कि दुकान क्रमांक 1 लोकनारायण शर्मा, दुकान क्रमांक 32 गुलशनराय माखन, एवं दुकान क्रमांक 33 प्रमोद पटेरिया द्वारा राशि जमा न करने पर दुकानों पर तालाबंदी कर शील करने की कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार दुकान क्रमांक 3 पुरूर्षोत्तम साहू, दुकान क्रमांक 8/1 चिरोंजी लाल रजक दुकान का अतिरिक्त निर्माण तोड़ा गया तथा दुकान क्रमांक 6 चर्तुभुज पान्डे एवं दुकान क्रमांक 9 श्रीमती शीला शर्मा के द्वारा कार्यवाही के दौरान 5-5 लाख के चेक दिये गए।
अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को प्रीमियम राशि जमा करने कहा गया है, आगामी तिथि में जिन दुकानदारों ने 1-2 लाख रूपये जमा किये हैं उन दुकानों को हटाने की कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने कहा है कि सभी दुकानदार अपना अतिरिक्त निर्माण स्वयं हटा लें, समयावधि पश्चात नगर निगम द्वारा हटाने की कार्रवाई की जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जबावदारी दुकानदार की होगी। इस अवसर पर सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, भवन शाखा के सहायक यंत्री मनीष तड़से, के अलावा पुलिस प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment