संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न
जबलपुर संवाददाता कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 9 जनवरी को आयोजित संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि राज्य सभा सचिवालय से प्राप्त निर्देश अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जायें। संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की टीम 8 जनवरी को जबलपुर आ जायेगी, अत: उनके सत्कार, ठहरने व परिवहन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान कलेक्टर ने कमेटी के मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम पर चर्चा कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उक्त बैठक तिलवारा स्थित होटल वेलकम में आयोजित होगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment