प्लाट विवाद को लेकर महिला ने आत्मदाह की कोशिश पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Tuesday, January 21, 2025

प्लाट विवाद को लेकर महिला ने आत्मदाह की कोशिश पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई

 

कलेक्ट कार्यालय में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

जबलपुर संवाददाता:   जबलपुर के कलेक्टर कार्यालय में बिल्डर से परेशान होकर महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। महिला उर्मिला कुशवाहा ने और राकेश सैनी से एक प्लाट खरीदा था रानीपूरा मदन महल में 10 लाख कीमत देकर उसने यह प्लांट लिया था लेकिन जब वह वहां कब्जा लेने पहुंची तो वहां पर मौजूद चुलबुल पांडे और के के पांडे ने उसे अपने गुंडो से धमका कर भगवा दिया। इसके बाद जबलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में शिकायत करने आई महिला उर्मिला कुशवाहा ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की ,लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उसे ऐसा करने से रोक लिया। महिला का कहना है कि राकेश सैनी से उसने 10 लाख में प्लाट खरीदा था लेकिन वहां पर चुलबुल पांडे और के के पांडे उसके प्लांट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और इस वहां से भगा दिया जाता है महिला की दो बेटियां हैं महिला का कहना है कि पूरी जीवन भर की कमाई उसने इस प्लांट में लगा दी थी वही मामले की शिकायत मिलने पर जबलपुर एसडीएम का कहना है कि वह इस पूरे मामले की जांच कराएंगे और जो भी दोषी है उसे पर कार्रवाई की जाएगी




No comments:

Post a Comment