निगमायुक्त द्वारा तेवर और ललपुर एस.टी.पी. प्लांट का अधिकारियों के साथ किया गया निरीक्षण - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Monday, January 6, 2025

निगमायुक्त द्वारा तेवर और ललपुर एस.टी.पी. प्लांट का अधिकारियों के साथ किया गया निरीक्षण

 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मापदण्डों के अनुरूप प्लांटों को तैयार करने अधिकारियों को निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश
जबलपुर संवाददाता : नगर निगम द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत शहर में सीवर लाईन बिछाने का कार्य तेजगति से कराया जा रहा है। इसके साथ-साथ सीवर की कनेक्टीविटी और उसका प्रोपर संचालन के लिए एस.टी.पी. प्लांट का निर्माण भी कराया जा रहा है। जिसका निरीक्षण निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव लगातार कर रहीं हैं और कार्यो को गति प्रदान करने दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। आज इसी कड़ी में निगमायुक्त द्वारा तेवर और ललपुर स्थित निर्माणाधीन एस.टी.पी. प्लांटों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि प्लांटों का निर्माण, रखरखाव एवं संचालन व्यवस्था स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप हो इस बात का सभी संबंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से ध्यान रखें। निगमायुक्त ने इस अवसर पर अन्य विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया और विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने निरीक्षण के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए शहर में कराये जा रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया जिसमें सार्वजनिक प्रसाधन केन्द्रों, नाला-नालियों, कंजरवेंसियों की सफाई व्यवस्था की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि स्वच्छता के कार्यो में किसी प्रकार की कोई कोताही न हो इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी तत्पर रहें और शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत् समय सीमा के पूर्व कार्य कराये जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, सहायक यंत्री संजय सिंह के अलावा कंसल्टेंट ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment