चुराये हुये सोने के जेवर कीमती लगभग साढे़ 6 लाख रूपये के जप्त
जबलपुर संवाददाता: थाना मझौली में दिनांक 30-12-24 की रात्रि अनिल पटैल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम कंजई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह इलेक्ट्रानिक तराजू सेल्स एण्ड सर्विस का काम करता है त्यागी आश्रम के सामने सब्जी मंडी मझौली में जय मां इलेक्ट्रानिक्स नाम से दुकान संचालित करता है, दिनंाक 30-12-24 को दोपहर लगभग 2-30 बजे अपने मझौली स्थित मकान में ताला लगाकर परिवार सहित पेतृक गांव ग्राम कंजई चला गया था उसका भनेज सुधांशु पटैल दुकान में था दोपहर लगभग 3-50 बजे सुधांशु ने उसे फोन कर बताया कि घर का सामान फैला हुआ पड़ा है दोनो कमरों की आलमारियांे का ताला टूटा है लगता है घर में चोरी हो गयी है तो वह अपनी पत्नी के साथ घर वापस आकर देखा अंदर वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था सामान फैला पड़ा था, आलमारी का ताला टूटा हुआ था अलमारी में रखी सोने की एक मोहन माला, एक रानीहार, चार अंगूठी, एक जोड़ी झाला, एक जोड़ी कान के सुई धागा झाला, गले का चिक सेट तथा नगदी 50 हजार रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर सोने के जेवर एवं नगदी चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 625/24 धारा 331(3), 305(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय व्दारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनााानाओं ऊपर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में थाना मझोली अंतर्गत घटित हुई नकबजनी की घटना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी मझोली जय प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज तथा वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर चिन्हित करते हुये संदेही पंकज मरावी पिता कन्हैया मरावी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भरहुत थाना कोतवाली जिला उमरिया हाल निवासी ग्वाल घाट मोहल्ला ग्राम राजा सैलया थाना बाकल जिला कटनी एवं अरविंद गौड़ पिता वीरेन्द्र गौड़ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्वाल घाट मोहल्ला ग्राम राजा सैलया थाना बाकल जिला कटनी तथा मोहित उर्फ सोनम उर्फ चिकना पिता सिंगार सिंह गौड उम्र 23 वर्ष निवासी ग्वाल घाट मोहल्ला ग्राम राजा सैलया थाना बाकल जिला कटनी को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर तीनों नें मझोली में सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियेां की निशादेही पर चुराये हुये सोने के जेवर सोने का रानी हार , मंगलसूत्र, गले का सैट, पंजाबी झाला, सुई धागा कान के, अंगूठी, कीमती 6 लाख 50 हजार रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल कंमाक एमपी 54 जेड बी 6589 को जप्त करते हुये नगदी रूपये के सम्बंध में पूछने पर खर्च कर देना बताये।
उल्लेखनीय भूमिका:- सूने मकान का ताला तोडकर जेवर एंव नगदी रूपये चुराने वाले आरोपियेा को पकडते हुये चुराये हुये सोने के जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी मझोली श्री जय प्रकाश द्विवेदी, उप निरीक्षक अमित मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेही पटेल, प्रधान आरक्षक अमित शुक्ला, नेमचंद मार्को, आरक्षक अनुज कसाना, मनोज सिंह तथा अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, संतोष दीक्षित, अरविंद श्रीवास्तव, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment