दहेज प्रताड़ना के चलते महिला की मौत, पति ने बताया आत्महत्या की है मेरी पत्नी - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Sunday, January 5, 2025

दहेज प्रताड़ना के चलते महिला की मौत, पति ने बताया आत्महत्या की है मेरी पत्नी


मध्यप्रदेश/दमोह: मागंज 02 वार्ड, स्टेशन रोड दमोह, क्षेत्र स्थित 23 वर्षीय महिला महक गुप्ता का देहांत 12 दिसंबर 2024 को जबलपुर के मेडिकल में हो गया, पूछताछ से पता चला कि वैभब गुप्ता जो कि महक गुप्ता का पति है, वैभब गुप्ता के कथन के अनुसार महक गुप्ता ने आत्महत्या की है।

जानकारी मिलने पर जबलपुर, यादव कॉलोनी के रहवासी महक के पिता कुछ रिश्तेदारों के साथ मेडिकल पुहंचे और पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा कारवाही करने पर मृतिका का शव को पोस्ट मार्टम लिए भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार पोस्ट मार्टम के दौरान मृतिका महक के पिता मुकेश वर्मा नामदेव एवं बड़े पापा अशोक वर्मा नामदेव के अनुसार मृतिका के पति वैभब गुप्ता , ससुर श्याम गुप्ता तथा सास कविता गुप्ता द्वारा विवाह के बाद से दहेज की मांग कर परेशान किया जा रहा था तथा महक के साथ मारपीट की जा रही थी जब महक मायके जबलपुर आती थी तो उसके चेहरे, गले, हाथों पर मारपीट के निशान देखे गये है। पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार जांच अभी जारी है, और वैभब गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है।

No comments:

Post a Comment