समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पहुंचे गरुण पुराण लेकर ज्ञापन देने कलेक्ट स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल और एप्पल हॉस्पिटल की शिकायत - NEWSMPCG24X7 -->

Breaking

Fixed Sidebar (true/false)

Monday, January 6, 2025

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पहुंचे गरुण पुराण लेकर ज्ञापन देने कलेक्ट स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल और एप्पल हॉस्पिटल की शिकायत



ब्लैक लिस्टेड स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल और एप्पल हॉस्पिटल की शिकायत को लेकर पहुंचे थे नेता

वेदी नगर स्थित एप्पील हॉस्पिटल एवं पूर्व में संचालित हो रहे स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में फर्जीवाडे को लेकर नहीं हो रहा इलाज


जबलपुर संवाददाता: ब्लैक लिस्ट हो चुके स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल और एप्पल हॉस्पिटल पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता गरुड़ पुराण लेकर कलेक्ट पहुंचे।

सपा नेताओं ने बताया कि पिछले लगातार तीन माह से मदन महल वेदी नगर स्थित रमार्ट सिटी हॉस्पिटल जो कि पूर्व में जबलपुर सीएमएचोओ द्वारा ब्लेक लिस्टेड कर दी गई थी। इसके बाद उसी बिल्डिंग में डॉ. अमित खरे द्वारा अपने छोटे भाई सुमित खरे के नाम नई संस्था बनाकर एप्पील हॉस्पिटल का संचालन होने लगा। जहा पर न तो दवा दुकान संचालित हो रही है न ही पथोलॉजी भी नहीं है इन दोनों को जबलपुर सीएमएचओ द्वारा सील कर दिया गया है। इसके बावजूद भी एप्पील हॉस्पिटल संचालित हो रहा है। जिराको लेकर अनेकों बार सीएचएमओ जबलपुर सजंय मिश्रा को शिकायत की गई सार साक्ष्य और प्रमाण भी दिये गये कि अस्पताल द्वारा एक्सीडेंट होने वाले मरीजों कान तो सही तरीके से इलाज मिल पा रहा है और न ही किसी मी प्रकार की दवायें। अस्पताल द्वारा एडमिट कर लिया जाता है उसके बाद उनके एक्सीडेंट के क्लेम की राशि अस्पताल प्रबंधक अमित खरे और सुमित खरे द्वारा निकाल ली जाती है। खड़े बांधो द्वारा किए जा रहे इस गोरख धंधे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

No comments:

Post a Comment