जबलपुर सिविल लाइन में हत्या, युवक की चाकू मारकर ली जान, नहीं थम रही चाकू बाजी की घटना
जबलपुर संवाददाता: जिस प्रकार दिसंबर माह जहाँ हत्याओं के नाम रहा तो वहीं साल के पहले महिने में भी खूनी वारदातें नहीं रुक रहीं हैं। साल के पहले दिन ही एक युवक की हत्या हुई थी। तो वहीं आज सुबह तडक़े फिर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या करने वाले कौन है इसका अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से हत्यारे का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल तो पुलिस मृतक के परिवार वालों से रंजिश रखने वालों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रही है।मामला सिविल लाइन के दत्त अपार्टमेंट के सामने का है, यहाँ एक युवक की चाकू से हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान दयाशंकर वंशकार (लगभग 40 वर्ष) निवासी प्रेमसागर के रूप में हुई है। सुबह लोगों ने सडक़ किनारे लहुलुहान हालत में युवक को देखा तो इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहाँ उसकी मौत हो गई।
चाकू से किए कई वार
पुलिस की जाँच में यह बात सामने आई है कि दयाशंकर वंशकार पर चाकू से कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रेम सागर में रहने वाला दयाशंकर यहाँ कैसे पहुँचा इस बात की जानकारी भी पुलिस हासिल कर रही है। यह घटना किसी आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है।पुताई का काम करता था मृतक
मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि दयाशंकर पुताई का काम करता था। आज सुबह वह काम पर निकला था। इस दौरान सुबह दस बजे के आसपास किसी से उसका विवाद हुआ और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि किसी करीबी ने ही दयाशंकर की हत्या की है।
फोने आने पर निकला था घर से
पुलिस ने बताया कि दयाशंकर के परिवार वालों का कहना है कि आज सुबह 9.30 किसी का फोन आया था। जिसके बाद काम पर जाने का बोलकर दयाशंकर घर से निकला। पुलिस ने कहा कि दयाशंकर पर चाकू से 6 वार किए गए हैं।
इनका कहना है
दयाशंकर नामक युवक की आज सुबह चाकू मारकर हत्या की गई है। हत्यारों ने चाकू से कई वार किए। मृतक पुताई का काम करता था। आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है।
नेहरू खंडाते, थाना प्रभारी,
No comments:
Post a Comment