भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव लोकनृत्य में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने फहराया परचम
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराने और ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कुलगुरू प्रो. राजेश कुमार वर्मा, कुल सचिव प्रो. राजेन्द्र कुररिया, उपकुल सचिव दीपेश मिश्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण वरिष्ठ प्रो. विवेक मिश्रा, सांस्कृतिक प्रभारी डॉं. आर.के. गुप्ता, खेल विभाग के प्रमुख प्रो. विशाल बन्ने, पत्रकारिता विभाग के प्रमुख प्रो. धीरेन्द्र पाठक एवं अन्य सभी विद्ववतजनों ने टीम को बधाई दी हैजबलपुर संवाददाता: भारतीय विश्वविद्यालय संघ (ए.आई.यू.) द्वारा 37वें राष्ट्रीय युवा उत्सव लोकनृत्य की विजेता रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों के लोक नृत्य टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते हुए विश्व पटल पर परचम फहराया है। इससे रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के साथ-साथ देश का भी मान सम्मान और गौरव बढ़ा है। इस संबंध में रानी दुर्गावती विश्वविद्यलाय के छात्र अधीष्ठाता कल्याण प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं वरिष्ठ प्रो. विवेक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 1 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित चाइना फेस्टिवल कार्यक्रम में चयनित कर चीन भेजा गया था। जिसमें रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की लोक नृत्य टीम ने भारत के सांस्कृतिक लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर विश्व पटल पर विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराने और ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कुलगुरू प्रो. राजेश कुमार वर्मा, कुल सचिव प्रो. राजेन्द्र कुररिया, उपकुल सचिव दीपेश मिश्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण वरिष्ठ प्रो. विवेक मिश्रा, सांस्कृतिक प्रभारी डॉं. आर.के. गुप्ता, खेल विभाग के प्रमुख प्रो. विशाल बन्ने, पत्रकारिता विभाग के प्रमुख प्रो. धीरेन्द्र पाठक एवं अन्य सभी विद्ववतजनों ने टीम को बधाई दी है। उक्त टीम का नेतृत्व विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो. विवेक मिश्र एवं सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. आर.के. गुप्ता, द्वारा किया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शहर के विभिन्न संगठनों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा कर्मचारियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment